Breaking News:हो सकता भारत और दक्षिण अफ्रीका के बिच T20 सीरीज



Breaking News:हो सकता भारत और दक्षिण अफ्रीका के बिच T20 सीरीज !


भारत और दक्षिण अफ्रीका अगस्त के अंत में तीन टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल सकते हैं, बशर्ते कोरोनोवायरस महामारी से उत्पन्न स्थिति में काफी सुधार हो, क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में घोषणा की। सीएसए के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी जाक फाउल ने कहा कि वर्तमान में अगस्त के अंत में जुड़नार निर्धारित हैं। फ़ाउल ने भारत के खिलाफ खेलने के लिए होने वाली चर्चाओं के बारे में भी सकारात्मक बात की लेकिन उन्होंने कहा कि बहुत सारी योजना लॉकडाउन के इर्द-गिर्द घूमती है और दक्षिण अफ्रीका की सरकार क्या करेगी और इसकी अनुमति नहीं देगी।

Share:

World Cup 2019: शमी की हैट्रिक बदौलत अफगानिस्तान के खिलाफ भारत को मिला शानदार जीत !



भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।  भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट गवाकर 224 रन बनाया! भारत के तरफ से रन विराट कोहिली ने 63 गेंद में 67 रन बनाया ! वही केदार जाधव ने  68 गेंद में 52 रन  बनाया !


वही अफगानिस्तान लक्ष्य का पीछे करते हुए  49.5 ओवर में 10 विकेट गवाकर 213 ही बना पाया ! अफगानिस्तान के तरफ से सबसे ज्यादा रन मो. नबी ने 55 गेंद में 52 रन बनाया !
Share:

आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड हुई रवाना!


हेडलाइन:

  • क्रिकेट के महाकुंभ कहे जाने वाले वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई को इंग्लैंड में होगी!
  • फाइनल 14 जुलाई को खेला जाएगा! 
  • भारत ने अब तक 2 बार ट्रॉफी अपने नाम की है!
  • आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड हुई रवाना!

क्रिकेट के महाकुंभ कहे जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए विराट कोहिली के सेना मंगलवार को ढेर रात इंग्लैंड के लिए रवाना हो गयी ! बीसीसीआई ने टीम के रवाना होने से पहले खिलाड़ियों की कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पे शेयर की !


वर्ल्ड कप के  लिए टीमें!

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, , केदार जाधव, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, केएल राहुल,दिनेश कार्तिक रविंद्र जडेजा।
Share:

IPL2019:- इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू!


Ipl2019:- इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू!

आईपीएल 2019 में लागातार छठी हार के बाद अपनी पहली जीत किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हासिल की!
किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 173 रन बनाया ! जिसमें क्रिश गेल ने  64 गेंदों में 99 रन की पारी खेली थी! उसके जबाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहिली और एबी डिविलियर्स के धमाकेदार पारी के चलते आईपीएल सीजन 2019 का अपना पहली जीत दर्ज किया!
Share:

बुमराह ने बनाया टी-20 में बड़ा रिकॉर्ड ! ऐसा करने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बने!

भरतीय टीम के yorker किंग के नाम से जानने वाले जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टी-20 में 3 विकेट लेकर टी-20  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे दो दिवसीय टी-20 अन्तराष्ट्रीय के सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लेकर वे टी-20 में सबसे तेज़ 50 विकेट लेने वाले भरतीय गेंदबाज बन गए! इसके पहले 48 विकेट उनके नाम था जो अब 51 हो गया!

जसप्रीत बुमराह ने 51 विकेट के साथ ही एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया! वह टी-20 में  50 से अधिक विकेट लेने वाले दुसरे भारतीये गेंदबाज बन गए ! 52 विकेट साथ रविचंद्रन अस्विन शीर्ष पे है!
Share:

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 66 से हराया!



  • इंग्लैंड महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया! वही भरतीय महिला टीम पहले बलेबाजी करते हुए 202 रन बनायी! इंग्लैंड की टीम 136 रन पे हुई ढेर!
मुम्बई: भारतीये महिला टीम ने इंग्लैंड को 66 रन से हराया! इसके साथ कि तीन मैचों के सीरीज में 1-0 से बढ़त भी बना ली! इस मैचों में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग का किया फैसला! वही भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 202 रन बनाई! इसके जबाब में इंग्लैंड की महिला टीम ने 41 ओवर में 136 रन पे ही ढेर को गई!

भारत के तरफ से की गई बल्लेबाजों का प्रदर्शन:

भरतीय ओपनर जोमिमा रोड्रिग्स ने (48) और स्मृति मंधना ने (24) के एक अर्धशतकीय पारी के साथ अपने टीम को अच्छी सुरुआत दिलाई!वही इनके आउट होने बाद कप्तान मिताली राज से शानदार 44 रन की पारी खेल कर पारी को संभाली!वही तानिया भाटिया ने (25) गोस्वामी ने (30) और सीखा पांडेय ने (11) की पारी खेलते हुए 49.4 ओवर में 202 रन में ऑलआउट हो गयी!

इंग्लैंड की खराब शुरुआत:

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 136 पर  ढ़ेर हो गयी! वही इंग्लैंड के तरफ से बैटिंग करते हुए Beaumont ने (18) H knight ने (39 ) N Sciver  ने (44) S Taylor ने 10 रन के पारी खेलते हुए 136 रन ही बना पाई ! जिसके कारण इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा!

भारत के तरफ से एकता विष्ट ने 25 रन दे कर सबसे ज्यादा 4 विकेट ली ! वही शिखा पांडेय ने 21 रन औऱ दीप्ति शर्मा ने 33 रन दे कर 2-2 विकेट ली!

अब दो अगला मैच 25 औऱ 28 को मुम्बई में खेला जाएगा!


Share:

*Breaking News*: हार्दिक पंड्या हुए टीम से बाहर रविन्द्र जडेजा को मिला जगह!


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 फरवरी से 2 T20  और 5 वनडे  होने वाला है! इसी बीच एक बड़ी  खबर सामने आ रही भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर  हार्दिक पांड्या  पीठ में दर्द के कारण  पूरे सीरीज से आराम दे दिया गया !  और भारत के एक और बेहतरीन  रविन्द्र जडेजा को जगह मिला हैं!






 

इस प्रकार और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले 5 वनडे मैचों के श्रीखला में ही रविंद्र जडेजा को जगह मिला हैं! T20 में भारत 14 प्लयेर के साथ कि खेलेगा! t20  श्रीखला में रविन्द्र जडेजा को गजह नही मिला है!





#IndianCricket 
#HardikyaPandyaWounded
Share:

Breaking News: पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में बाहर करने की मांग की बीसीसीआई!

Breaking News: पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में बाहर  करने की  मांग की बीसीसीआई! 


Breaking News: पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में बाहर  करने की  मांग की बीसीसीआई!



पुलवामा हमला के बाद पूरा देश  पूरा गुस्सा  में है यह गुस्सा क्रिकेट जगत में भी फैल गयी है! भारत के बड़े क्रिकेटर जैसे हरबजन सिंह चेतन चौहान और सौरभ गांगुली का भी कहना है कि हमे पाकिस्तान के साथ कोई मैच नही खेलना चाहिए! और उनके साथ हमे कोई रिश्ता नही रखना चाहिये!
इस बीच की बड़ी खबर ये आ रही है कि बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी ने आईसीसी को एक लेटर लिखने वाले है और ओ आईसीसी से ये मांग करेंगे कि पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से बाहर करें! अगर पाकिस्तान वर्ल्ड से बाहर नही होता है तोह भारत वर्ल्ड कप नही खेलेगा!

जैसा कि पूरा देश अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है कि क्या फायदा  पाकिस्तान से हमको वर्ल्ड कप खेलने से जो हमारे देश के सैनिकों के ऊपर हमला करवाता है और हमारे सैनिको को मरवा देता है! लोगो का ये भी कहना है कि हमे पाकिस्तान से हमे किसी प्रकार का रिस्ता नही रखना चाहिए!
Share:

ICC वनडे रैंकिंग में इंडिया दूसरे स्थान पर बरकरार न्यूजीलैंड ने भी मारी बाजी!

आईसीसी  एकदिवसीय टीम रैंकिंग में भारत अभी भी दूसरे स्थान पर बना हुआ है! लेकिन वही बंग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 3 दिवसीय श्रीखला में  न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 3-0 से जीत हासिल कर फिर तीसरे स्थान पर पहुँच गया हैं!  हाल ही मे  आईसीसी ने अंतरराष्ट्रीय वनडे रैंकिंग  जारी किया जिसके अनुसार इंग्लैंड 126 अंको के साथ पहले स्थान पर है वही भारत 122 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है! इसके बाद
न्यूजीलैंड 112 अंको के साथ स्थान पर है!
Share:

वर्ल्ड कप में विराट कोहली नम्बर 4 पर बल्लेबाज़ी कर सकते है!

भारत वर्ल्ड कप को नजर रखते हुए नंबर 4 पर लगभग 6 या 7 प्लेयर को ओजमाया! लेकीन उसमे से एक ही खिलाड़ी जो अम्बायती रायुडू  100 रन बनाने में सफल हुए ! लेकिन भारत हेड कोच रवि शास्त्री का कहना है कि नंबर 4 पर विराट कोहली कूद खेलतें हुए नजर आ सकते है! रवि शास्त्री का कहना है की टीम का संतुलन बनाये रखने के लिए नंबर 4 पे विराट कोहली को खेलना उचित होगा! लेकिन आप लोग को बता दे कि विराट कोहली ने नम्बर 4 पे बल्लेबाजी करते हुए 40 मैचो के 37 परियो में 7 शतक बनाये है! विराट कोहली के जगह नंबर 3 पे अम्बायती रायुडू खेलते नजर आ सकते हैं!
Share:

पुलवामा हमले में शाहिद हुए सैनिको के परिवार को भारतीये क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने किया 5 लाख की मदद!

 पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों की मदद करने के लिए क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने  5 लाख रुपये डोनेट किये है !

 कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले में 44 जवान शहीद हो गए। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। पूरा देश इस घटना से आहत है और इस फेहरिस्त में भारतीय क्रिकेटर्स भी हैं। टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों और पूर्व खिलाड़ियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की !

इसी बीच आपको बता दे कि भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिको के परिवार के मदद के लिए  5 लाख रूपये देने के बात कही है!
Share:

Breaking News: IPL 2019 के 17 मैचों के लिए schedule हुआ जारी! जानिए कब और कहा होंगे मैच!

Breaking News: IPL 2019 के 17 मैचों के लिए schedule हुआ जारी!

जैसा कि आप सभी को पता है की 23 मार्च को आईपीएल सीजन 12 की सुरुआत होने वाली है ! उसके  कुछ मैच यानी 17 मैचों के सुची जारी कर दी गयी है! जैसा आप सभी को बता दू की 2019 लोकसभा का चुनाव भी होने वाला है उसी को  नजर रखते हुए अभी 17 मैचों का ही सुची जारी किया गया है! जैसे ही लोकसभा चुनाव के सूची जारी हो जाती है! उसको नजर रखते हुए बाकी मैचों के भी सुची जारी कर दी जाएगी!

आईपीएल सीजन 12 के पहला मैच चैन्नई सुपर किंग और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा !

इस प्रकार से है आईपीएल के सुची!


Share:

Breaking News : हरबजन सिंह का बड़ा बयान पाकिस्तान के साथ न खेले "World cup " मैच!

कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले में 44 जवान शहीद हो गए। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। पूरा देश इस घटना से आहत है और इस फेहरिस्त में भारतीय क्रिकेटर्स भी हैं। टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों और पूर्व खिलाड़ियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की!

 इसी बीच हरबजन सिंह का बड़ा  बयान उन्होंने बताया कि हमे पाकिस्तानी से कोई रिश्ता नही रखना चाहिए और उनके साथ कोई मैच भी नही खेलना चाहिए!

यहाँ तक उन्होंने बताया कि हमे तो उनके साथ "वर्ल्ड कप" भी नही खेलना चाहिए! 2 पॉइंट्स से हमे कोई फर्क नही पड़ने वाला हैं! अगर हम उनके साथ मैच नही भी खेलते हैं तोह कोई फ़र्क नही पड़ेगा! हमारे प्लयेर में इतना टैलेंट  हैं कि उनके एक या दो मैच नही भी खेलते हैं फिर भी हम क्वालीफाई कर सकते हैं!!

follow us:-
www,facebook.com/sportsmainstream
www.twitter.com/sports_mainstream
www.instagram.com/sportsmainstream

Share:

Featured post

Breaking News:हो सकता भारत और दक्षिण अफ्रीका के बिच T20 सीरीज

Breaking News: हो सकता भारत और दक्षिण अफ्रीका के बिच T20 सीरीज ! भारत और दक्षिण अफ्रीका अगस्त के अंत में तीन टी 20 अंतर्राष्ट्रीय ...

Popular Posts

Latest Gadgets

Digital Accessories Safety Tools

Internet World

Digital Games
Digital Updates

WEB

Press Announcements

Digital Media
Print Media
Official Media