INDvsNZ: वेलिंगटन में ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा लगाएंगे ‘दोहरा’ शतक!


बतौर कप्‍तान पिछली बार मैच गंवाने के बाद रोहित ने अगले मैच में श्रीलंका के
 खिलाफ दोहरा शतक ठोका था.न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच 3 फरवरी को वेलिंगटन में खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर रोहित शर्मा हैमिल्‍टन में मिली शर्मनाक हार को भूलना चाहेंगे. जबकि टीम इंडिया सीरीज में 4-1 की जीत दर्ज करके वर्ल्‍ड कप से पहले विदेशी धरती पर अपना दम दिखाना चाहेगी.हैमिल्‍टन में टीम इंडिया को 212 गेंदें बाकी रहते हुए हार मिली थी जो कि उसकी गेंदों के हिसाब से सबसे बड़ी हार है. वहीं कप्‍तान रोहित शर्मा सिर्फ सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. यह बतौर कप्‍तान उनका 9वां मैच था, लेकिन टीम की शर्मनाक हार ने उनको बैकफुट पर धकेल दिया है. अब तक उन्‍होंने नौ वनडे मैचों में कप्‍तानी करते हुए सात में जीत हासिल की है और दो बार उनकी टीम को पराजय मिली है. इससे भी मजेदार बात ये है कि पिछले मैच में जब उनकी टीम को हार मिली थी तो उन्‍होंने मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक ठोक कर शानदार वापसी की थी.10 दिसंबर, 2017 को मिली मात, लेकिन… श्रीलंका के खिलाफ 10 दिसंबर, 2017 को धर्मशाला में रोहित शर्मा की टीम 112 रन पर ढेर हो गई थी और उसे सात विकेट से करारी हार मिली थी. इसके बाद 13 दिसंबर को मोहाली में जो हुआ वो इतिहास बन गया. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्‍लेबाजी दी और रोहित शर्मा ने दोहरा शतक (208 नाबाद) जड़कर उसकी हवा निकाल दी. यह उनका वनडे क्रिकेट में तीसरा दोहरा शतक था और भारत को 141 रन से जीत मिली थी.क्‍या एक बार फिर चमकेंगे रोहित? इस बार रोहित की टीम न्‍यूजीलैंड के सामने सिर्फ 92 रन पर ढेर हो गई. यह भारत का वनडे क्रिकेट में सातवां सबसे कम स्‍कोर होने के अलावा न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा सबसे कम स्‍कोर है. अब सवाल उठता है कि क्‍या इस बार भी रोहित दोहरे शतक के साथ वापसी करेंगे. अगर ऐसा हुआ तो उनके नाम वनडे क्रिकेट में चौथा दोहरा शतक दर्ज हो जाएगा. वैसे वेलिंगटन में भारतीय टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं जिसमें से उसे एक में जीत तो एक में हार मिली है. जबकि एक मैच का कोई रिजल्‍ट नहीं निकला है.
Share:

1 comment:

Featured post

Breaking News:हो सकता भारत और दक्षिण अफ्रीका के बिच T20 सीरीज

Breaking News: हो सकता भारत और दक्षिण अफ्रीका के बिच T20 सीरीज ! भारत और दक्षिण अफ्रीका अगस्त के अंत में तीन टी 20 अंतर्राष्ट्रीय ...

Popular Posts

Latest Gadgets

Digital Accessories Safety Tools

Internet World

Digital Games
Digital Updates

WEB

Press Announcements

Digital Media
Print Media
Official Media